Maharajganj

बड़ी खबर : घुघली में सुबह 6 से ही खुलेआम बिकता है शराब... स्कूल जाते बच्चे शराबियों से होते है परेशान, घुघली पुलिस पर खड़े हुए गंभीर सवाल


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली नगर में सरकारी देशी शराब की दुकानें सुबह छह बजे से ही खुल जाती हैं। इन दुकानों पर खुलेआम ओवर रेटिंग कर शराब बेचा जाता है। शनिवार को जमीनी पड़ताल में ये सामने आया है की सरकारी नियमों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से शराब बेचा जा रहा है। 

सुबह होते ही शराब भट्टी पर लग जाता है जमावड़ा

घुघली नगर में रेलवे ढाले के करीब स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर सुबह होते ही शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। यहां सरकारी दर से अधिक रुपए लेकर शराब बेचा जाता है। यहां दो सौ मीटर की दूरी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय है सुबह जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो शराबियों के उत्पात का सामना बच्चों को करना पड़ता है जिससे बच्चे परेशान होते हैं। वहीं सुबह सुबह ढोढ़िला चौराहे पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान सुबह छह बजे ही खुल जाता है जहां शराब की तय दर से अधिक पैसे में शराब बेचा जाता है। 

पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम बिक रहे शराब पर खड़े हो रहे सवाल 

घुघली नगर में तीन देशी शराब की दुकानों से खुलेआम सुबह छह बजे से ही शराब बेचा जाता है। तीनों शराब की दुकान रिहायशी इलाकों में हैं। यहां सवाल यह है की नगर पुलिस चौकी से सात सौ मीटर की दायरें में तीनों शराब की दुकानों से सुबह शराब बेचा जाता है फिर भी पुलिस को जानकारी क्यों नहीं है। पुलिस की निगरानी कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

इस मामले में सदर एसडीएम दिनेश मिश्र का कहना है की यदि आबकारी अधिनियम का उल्लंघन कर घुघली नगर में देशी शराब की दुकान से शराब बेचा जा रहा है तो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची